हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त का आदेश हुआ जारी….पढ़िए कैसे होगा बिजली बिल का निर्धारण..

रांची जेबीवीएनएल की जीएम रेवेन्यू अंजना दास ने बताया कि विभाग 100 यूनिट फ्री बिजली के लिए आदेश जारी कर दिया है। विभागीय आदेश जारी कर सभी क्षेत्रीय आपूर्ति कार्यालय को भेज दिया गया है। इसके साथ ही राज्य में एक सौ यूनिट बिजली उपभोक्ता मुफ्त में जला सकते हैं।

इस योजना से सबसे अधिक लाभ 32 लाख ग्रामीण उपभोक्ता को मिलेगा। जीएम रेवेन्यू अंजना दास ने बताया की यह कोई नया आदेश नहीं है,बल्कि इसकी घोषणा पूर्व में मुख्यमंत्री कर चुके हैं। इस आदेश के साथ ही 101 से 200 तक करने पर ₹3.50 की दर से बिजली बिल भुगतान करना होगा। पहले पहले 4.20 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता था। अब इन उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2.75 की सब्सिडी दी जाएगी।

इसके अलावा फिक्स चार्ज ₹75 लिए जाएंगे। 201 से 400 यूनिट के ऊपर 4.20 रुपए प्रति यूनिट और 401 से अधिक यूनिट पर सिक्स 6.25 की दर से बिजली बिल निकाला जाएगा। ग्रामीण उपभोक्ता को प्रति यूनिट 4.10 सब्सिडी दी जाएगी। 401 से अधिक यूनिट उठाने पर 5.75 की दर से बिल वसूला जाएगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

ऊर्जा मित्र इसी आदेश के तहत बिजली बिल निकालेंगे। इस व्यवस्था से कमर्शियल उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल पाएगी। ₹6 प्रति यूनिट की दर से ही इनसे बिल वसूला जाएगा।

School Closed : स्कूल अभी रहेगें बंद , आदेश जारी, जानिए क्यों सरकार ने लिया ऐसा फैसला

Related Articles

close