10 साल पहले खोया पति समझकर जिसे घर ले आई थी महिला, वो कोई और ही निकला, पति-पत्नी की कहानी में आया नया मोड़

बलिया। 10 साल बाद जिस शख्स को पति समझकर पत्नी घर ले आई, वो कोई और निकला। पिछले दिनों एक महिला का सड़क किनारे भीख मांगते व्यक्ति को पति बताने का वीडियो वायरल हुआ था। महिला जब व्यक्ति को लेकर घर गयी, तो व्यक्ति उसका पति नहीं, बल्कि कोई और ही निकला। अब इस मामले के सामने आने के बाद पति-पत्नी कि कहानी में नया मोड़ आ गया है। दरअसल शुक्रवार को यूपी के बलिया जिला अस्पताल में एक महिला जिसका नाम जानकी है को एक विक्षिप्त व्यक्ति दिखाई दिया और जानकी ने उसे अपना पति मोती के रूप में पहचाना फिर घर ले आयी।

लेकिन बाद में जब मोतीचंद के शरीर पर पहले का निशान देखा गया तो वो निशान दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद जानकी ने शंका जाहिर कि की शख्स उसका पति मोतीचंद नहीं कोई और है। फिर उस शख्स के बारे में पता लगाया गया तो मोतीचंद नगरा थाना क्षेत्र का राहुल निकला। इसके बाद राहुल के परिजनों से गांव के प्रधान और कुछ लोगों ने संपर्क किया और राहुल के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि शुक्रवार को अस्पताल के बाहर मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहे राहुल की बाल और दाढ़ी बेतरतीब ढंग से बढ़ी हुई थी. वो अस्पताल के बाहर मैले कुचैले कपड़े पहने जमीन पर उकडूं बैठा हुआ था. महिला ने उसे अपना पति समझ लिया था और बाल संवारते, शरीर को साफ करती हुई नजर आ रही थी.।

JSSC न्यूज : इन अभ्यर्थियों का आवेदन JSSC ने कर दिया निरस्त, इसी महीने होनी है परीक्षा, देखिये कहीं आपका भी आवेदन तो नहीं….

महिला इस दौरान रोते बिलखते हुए स्थानीय बोली में कहती नजर आ रही थी कि दस साल पहले लापता हो गए थे. इतने दिनों से कहां थे? क्यों चले गए थे? जैसे सवाल एक साथ पूछती नजर रही थी. हालांकि, वह शख्स कुछ भी बोल नहीं रहा था, गुमसुम ही बैठा हुआ था. अस्पताल में शख्स के मिलने के बाद महिला ने उस दौरान मोबाइल से घर पर बच्चों को कॉल किया और कहा कि एक कुर्ता ले आओ. इसके बाद एक युवक बाइक से आया और महिला समेत मानसिक विक्षिप्त शख्स को अपने साथ ले गया था।

Related Articles

close