10 लोगों की मौत : भांजी की शादी में जा रहे लोगों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत, 13 घायल, शादी के जश्न में पसरा मातम

मुरादाबाद। भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब यूपी के मुरादाबाद के दलपतपुर के काशीपुर हाइवे पर पिकअप वैन और डीसीएम के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। स घटना में मौके पर ही 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार डीसीएम ने पिकअप में जोरदार टक्कर मारी, इस भिडंत में डीसीएम पिकअप के ऊपर पलट गया। जिसके नीचे पिकअप पर बैठे लोग डीसीएम के नीचे दब गए।

इस हादसे में अब तक 10 लोगो की मौत की खबर है हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी व अन्य अधिकारी घायलों को देखने पहुंचे। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मरीजों को कॉसमॉस रेफर किया गया है।सीडीओ सुमित यादव ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।

शवों का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । हादसे में 7 घायलों को कॉसमॉस के लिए रेफर किया है सबका जल्द से जल्द उपचार कराया जा रहा है। सीडीओ सुमित यादव के मुताबिक भगतपुर के रहने वाले शब्बीर की भांजी की शादी है. भात देने के लिए परिवार के 23 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर रामपुर के लिए निकला था. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया और 10 लोगों की जान चली गई है. वहीं, 13 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Video: बंगाल में भी मणिपुर जैसी घटना: 2 महिलाओं को निर्वस्त्र किया, पीड़ित आदिवासियों को रास्ते में रोककर कपड़े फाड़े, बाल खींचकर चप्पलों से पीटा

मृतकों के नाम

• आसिफा
• रजिया
• हनीफ
• मोहम्मद आलम
• गुसराफा
• मुनिजा
• हुकूमत
• जुबेर
घायलों के नाम
• इमरान
• अब्बास
• ईशतकार
• सोबिया
• शाइस्ता
• तराना
• फरहान बुशरा
• हुसैन अली
• अरशदा
• सोफिया
• तरन्नुम
• बिलाल
• कुंबरा
• अलीशा

Related Articles

close