गांधीनगर। नकली और जहरीली शराब के लिए तो बिहार ही बदनाम रहा है। आये दिन जहरीली शराब से बिहार में मौत का तांडव होता रहता है, लेकिन इस बात मौत का कहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में पड़ा है। गुजरात के बोटाड़ में जहीरी शराब से 10 लोगों की मौत हो गयी। हालांकि मौत के आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं। SIT और ATS की टीम इस मामले में जांच में जुट गयी है।  गुजरात पुलिस की तरफ से 10 मौत की पुष्टि से हड़कंप मच गया है। कई लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।

मौत की वजह जहरीली शराब का सेवन करना बताया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर है। अस्पताल में भर्ती लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम जांच में जुट गयी है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। जिस गुजरात में कई सालों से शराबबंदी चल रही है, वहां पर लोगों ने इसका इंतजाम कहा से किया. अभी पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...