झारखंड: बैंक के अंदर से 1.70 लाख महिला के हो गये गायब, पहले चुपके से फाड़ दी पर्ची…फिर थैले में ब्लेड मारकर ले उड़े पैसे..
Jharkhand: A woman worth Rs 1.70 lakh went missing from inside the bank, first tore the slip secretly... then stole the money by hitting a blade in the bag.
Jharkhand Crime News: बैंक के अंदर से बदमाशों ने महिला के थैले से 1.70 लाख रुपये पार कर दिये। घटना बैंक आफ बड़ौदा की है। जानकारी के मुताबिक बैंक में पैसा जमा कराने आये पति पत्नी का बदमाशों ने बड़े ही शातिराना तरीके से पहले जमा पर्ची फाड़ दी और फिर जैसे ही पति दूसरी पर्ची को बनाने के लिए गया, उसी दौरान पैसे लगे थैले में ब्लेड मारकर बदमाशों ने 1.70 लाख रुपये पार कर दिये।
घटना के बाद महिला का रो रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक रांची रोड रामग्लास निवासी पीड़िता गुड़िया देवी अपने पति सुनील कुमार के साथ रामगढ़ थाना चौक के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पहुंची थी। वो कंपनी में पैसा जमा कराने आयी थी। महिला ने कैश जमा पर्ची भर कर कतार में खड़ी हो गई।
इसी दौरान तीन बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने उसका ध्यान भटका कर बैंक पर्ची भी फाड़ दी। महिला ने जब अपने पति को दोबारा पर्ची भरने के लिए भेजा तो पॉकेटमारों ने ब्लेड से उसका बैग काट कर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। बड़ी ही सफाई से ये पूरी वारदात को अंजाम दिया, महिला को इसकी भनक भी नहीं लगी।
बदामाशों के करतूत से अंजाम महिला पैसे जमा करने कैश काउंटर पर पहुंचीं तो देखा कि उसमें से एक लाख रुपये गायब हैं। बैंक प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बैंक में सीसीटीवी लगा है, लेकिन कैमरे की क्वालिटी इतनी खराब है कि आरोपी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है।
हालांकि पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपी की तलाश में जुटी है। आशंका है कि इस मामले में कुछ परीचितों का ही हाथ हो सकता है। जिसे पता हो कि महिला इतना पैसा लेकर जमा कराने जा रही है। पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है।