शिक्षिका हत्याकांड में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा.. स्कूल के शिक्षक ने ही शादी से इंकार के बाद करा दी हत्या, प्रिंसिपल पर भी लगे गंभीर आरोप, पढ़िए पूरी कहानी

Teacher Murder News:  स्कूल जाने के दौरान शिक्षिका की वीभत्स हत्या ने हिला कर रख दिया है। शिक्षक संघ केंडल मार्च निकाल कर इस घटना का विरोध कर रहे है, वहीं जांच के दौरान कई बाते खुल कर भी सामने आई है। HPBL  NEWS  ने अपने प्रकाशित खबर में प्रेम प्रसंग की भी आशंका जताई थी वही इस आशंका के बाद मृतक शिक्षिका की बहन ने भी स्कूल के ही एक टीचर पर एकतरफा प्रेम का आरोप लगाया और प्रिंसिपल पर उसकी हत्या का आरोप लगा दिया है।

 बहन ने लगाया स्कूल के शिक्षक पर एकतरफा प्यार का आरोप

मृतक शिक्षिका की बहन जुली ने बताया की ‘1 साल से उसके स्कूल का एक टीचर रंजीत परेशान कर रहा था। एकतरफा प्यार में मेरी बहन पर शादी का दबाव बनाता था, लेकिन मेरी बहन ने उसे साफ शादी करने से इनकार कर दिया था।इसके बाद 3 महीने पहले उसने दूसरी लड़की से शादी की। शादी के बाद वो अलग-अलग तरीके से मेरी बहन को परेशान कर रहा था। शिवानी की हत्या का पूरा शक रंजीत टीचर पर ही जाता है।’

मृतक BPSC टीचर शिवानी की बहन जूली कुमारी ने स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल के रवैया  की पूरी पोल खोल दी। मालूम हो कि बिहार के अररिया जिले में बुधवार की सुबह 9 बजे टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टीचर शिवानी वर्मा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। वह अररिया जिले के नरपतगंज स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती थी।

क्या थी घटना

बिहार के अररिया में एक महिला टीचर की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई। अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदह कन्हैली शिव मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार की सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही 24 वर्षीया शिक्षिका शिवानी कुमारी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। शिवानी कुमारी मध्य विद्यालय कन्हैली की शिक्षिका थी और BPSC TRE 1 में चयनित होकर करीब दो साल पहले स्कूल जॉइन की थीं। शिवानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली थीं और इन दिनों उनके माता पिता लखनऊ में रहते हैं। शिवानी कुमारी स्कूल में योगदान के बाद अपने माता-पिता के साथ शुरुआती दौर में नरपतगंज में रहती थीं। लेकिन, बाद में वो फारबिसगंज रहने को मजबूर हुईं।

बहन जुली ने बताया कि …

शिवानी की बड़ी बहन जूली ने बताया कि, ‘2023 में हम तीन बहनों का TRE-1 में एग्जाम क्लियर हुआ था। इसी दौरान मुझे पटना, दूसरे नंबर वाली बहन ज्योति को समस्तीपुर और तीसरे नंबर पर शिवानी थी।

इसकी अररिया में 2 साल पहले पोस्टिंग हुई थी। हम तीनों बहनें अक्सर एक-दूसरे मिलने रविवार को आ जाते थे। वो हर बात हम दोनों बहनों से शेयर करती थी। उसे UPSC निकालना था, इसलिए स्कूल के बाद वो उसकी तैयारी करती थी।

साल 2023 में जब शिवानी इस स्कूल में आई तो यहां पर मौजूद रंजीत नाम के टीचर ने उसे प्रपोज किया, लेकिन शिवानी ने उसे उसी समय मना कर दिया था। शिवानी ने रंजीत से कहा, मैं UPSC क्लियर करना चाहती थी।

अभी मुझे पढ़ना है, शादी के लिए बहुत टाइम है। इसके बावजूद रंजीत नहीं समझा। वो स्कूल में हर दिन शिवानी से किसी न किसी बहाने से बात करता था।ये सिलसिला करीब 1 साल तक चला, इसके बाद रंजीत ने अभी से कुछ महीने पहले दूसरी लड़की से शादी कर ली। 2-3 महीने तक वो ठीक रहा।

इसके बाद फिर से वो वही हरकतें करना शुरू कर दिया था। शिवानी को तंग करने के लिए वो कभी बाइक से उसपर धूल उड़ाया करता था, तो कभी कुछ और हरकतें करता था।’

इसे भी पढ़ें…

 

स्कूल जा रही महिला शिक्षिका की हत्या.. स्कूटी रुकवाई, हेलमेट उतरवाया फिर कनपटी पर मार दी गोली

स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुशवाहा का भी हाथ है। जब हमलोगों ने रंजीत के बारे में उन्हें कम्प्लेन की तो वो उसे बचाते नजर आए थे। उन्होंने रंजीत के बारे में थाने में शिकायत करवाने से भी रोक दिया था।

स्कूल के प्रिंसिपल पर लगाया गंभीर आरोप

बहन ने आगे बताया, कुछ दिनों पहले मेरी बहन ने प्रिंसिपल से SL (स्पेशल लीव) मांगी थी, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया था। उनका कहना था ये सभी को नहीं मिलता है। इस मामले को लेकर हम लोग DEO के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे।

इसको लेकर प्रिंसिपल को DEO ने फटकार भी लगाया था। ये मामला मीडिया में भी आया था। इस वजह से हेडमास्टर के इमेज पर धक्का भी लगा था। इसका बदला लेने के लिए वो भी मेरी बहन की हत्या करवा सकते हैं।

Related Articles

close