लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार ये धमतरी यूपी 112 में व्हाट्सएप मैसेज भेजकर दी गयी है। इस मैसेज के बाद इंटेलिजेंस की टीम तुरंत एक्टिव हो गयी है। मैसेज भेजने वाले के बारे में डिटेल जानकारी ली जा रही है। वहीं लखनऊ के गोल्फ सिटी कोतवाली में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। धमकी देने वाले खुद का नाम शाहिद बताया है।

कंट्रोल रूम यूपी 112 में आपरेशन इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा गया है, जिसमें लिखा है 3 दिन के भीतर मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उड़ा देंगे। पुलिस ने मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर खुफिया एजेन्सियों को भी दिया है। इससे पहले भी ऐसे मैसेज भेजकर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरि ने बताया कि आरोपित का पता लगाया जा रहा है। काफी जानकारी मिल गई है। जल्दी ही उस तक पुलिस पहुंच जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...