नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू…चुनाव आयोग जल्द करेगा तारीख की घोषणा, जानें क्या है प्रक्रिया

Election process for new Vice President begins: Election Commission will announce the date soon, know what is the process

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद की चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से सोमवार की देर रात इस्तीफा दे दिया था.आयोग की ओर से इस संबंध में प्रेस नोट जारी किया गया है. आयोग का कहना है कि गृह मंत्रालय से जानकारी मिली है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है. अब इस पद पर चुनाव के लिए हमारी ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्दी ही चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी. होम मिनिस्ट्री की ओर से 22 जुलाई यानी मंगलवार को ही उपराष्ट्रपति पद रिक्त होने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था.

चुनाव आयोग ने क्या लिखा-

चुनाव आयोग ने लिखा, ‘आर्टिकल 324 के तहत उपराष्ट्रपति के निर्वाचन का कार्य चुनाव आयोग करता है. इसका निर्देशन राष्ट्रपति की ओर से किया जाता है. चुनाव आयोग ने अब उपराष्ट्रपति के इलेक्शन की तैयारी शुरू कर दी है. अभी इसकी तैयारी चल रही है और उसे पूरा करने के बाद जल्दी ही इलेक्शन की डेट का ऐलान किया जाएगा.’ आयोग ने कहा कि इलेक्शन की तारीख का ऐलान करने से पहले हम कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं. इनमें से एक है- इलेक्टोरल कॉलेज तैयार करना.

चुनाव में किसे है वोट करने का अधिकार

इसके तहत लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को मिलाकर एक वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी. उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के नामित सदस्यों को भी वोटिंग का अधिकार होता है. आयोग का कहना है कि चुनाव से पहले रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा पूर्व में हुए उपराष्ट्रपति चुनावों से जुड़ी सामग्री भी तैयार की जानी है और उसका वितरण कराया जाएगा.बता दें कि नए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार को लेकर भी कयास लग रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा राज्यसभा के मौजूदा डिप्टी चेयरमैन हरिवंश को लेकर है. फिलहाल राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या 786 है और एनडीए के पास 422 सांसद हैं. हालांकि विपक्ष यदि उम्मीदवार ही ना उतारे तो बिना इलेक्शन के ही नया उपराष्ट्रपति चुना जा सकता है.

Related Articles