झारखंड : स्कॉलरशिप का इंताजर कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलेगी छात्रवृत्ति की राशि; CM हेमंत ने दे दिया आदेश

Jharkhand: Good news for students waiting for scholarship, scholarship amount will be received on this day; CM Hemant gave the order

झारखंड में स्कॉलरशिप का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अब इन्हें जल्द ही स्कॉलरशिप राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.

“8 मई 2025 तक  छात्रवृत्ति राशि भुगातन हो”

बता दें कि बीते कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल्याण विभाग की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्री मैट्रिक की छात्रवृत्ति राशि का भुगतान निर्धारित समय पर करें.

छात्रवृत्ति किसी भी हाल में लंबित न हो. साथ ही आदेश दिया है कि 8 मई 2025 तक सभी लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया जाए.

इसे लेकर जिला स्तर पर आवेदक का सत्यापन एक निश्चित समय सीमा में पूरा करने को भी कहा. और कल्याण विभाग के सभी छात्रवासों की मरम्मत के लिए जिला स्तर पर संयुक्त दल बनाकर एक समग्र डाटाबेस तैयार करेने का निर्देश दिया.

“विकास कार्यों में तेजी लाएं”

गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन ने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉल पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उपयुक्तों से कहा कि राज्य में विकास की गति को तेज करने में आपकी कार्यशैली अहम भूमिका रखती है.

ऐसे में आप सभी ख्याल रखें कि योजनाएं तय समय सीमा में पूरी हो. अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिले.

इसके अलावे सीएम ने ये कहा कि प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय और थाना, सरकार का चेहरा होता है. इन कार्यालय में पूरी पारदर्शिता के साथ जमीन की रसीद काटने से लेकर म्यूटेशन के कार्य हों.

Related Articles