झारखंड: मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थी ध्यान दें! बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और एग्जाम सेंटर को लेकर आया है अपडेट, जरूर जानें…
Jharkhand: Attention Matric-Inter candidates! The board has updated its exam pattern and exam centre, please know...

Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड में बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अगले महीने यानि फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है, जो मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगी। जैक ने तैयारी शुरू कर दी है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार करीब 7 लाख परीक्षार्थी होंगे। मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में चार लाख मैट्रिक और तीन लाख इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं।
जानकारी के मुताबिक जैक इस बार भी पुराने पैटर्न पर ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा लेगा। इसी पर तैयारी की गई है। जिसमें 50 अंक सब्जेक्टिव परीक्षा, 30 अंक की आब्जेक्टिव परीक्षा और 20 अंक इंटरनल एसेसमेंट या प्रैक्टिकट के लिए दिए जाएंगे। पिछली बार 2024 में इसी आधार पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।
11 फरवरी से जैक मैट्रिक-इंटर की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। यह परीक्षा तीन मार्च तक चलेगी। दसवीं की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से होगी जबकि 12वीं की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से होगी।
पूरे राज्य में लगभग 1800 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिसकी तैयारी जनवरी तक कर ली जाएगी। पिछले वर्ष मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए 1978 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार बोर्ड परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लिहाजा परीक्षार्थी को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। पुराने पैटर्न पर तैयारी कर परीक्षार्थी आसानी से इम्तिहान दे सकेंगे।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी।परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति करने के लिए इस बार भी हर परीक्षा के दिन 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस समय पर परीक्षार्थी प्रश्न पत्र का मुआयना कर सकेंगे और प्रश्नों को समझ सकेंगे।