झारखंड में डाक्टर गिरफ्तार: लालची डाक्टर ने किया ऐसा कांड, पुलिस ने तीन साथियों संग तुरंत कर लिया गिरफ्तार, जानिये करतूत

Doctor arrested in Jharkhand: Greedy doctor did such a crime that police immediately arrested him along with three of his associates, know his act

गुमला। डाक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि जमीन विवाद में डाक्टर ने अपने ही भाई पर गोली चलायी थी। घटना गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बरंदा गांव में जमीन विवाद ने गुरुवार की रात हिंसक मोड़ ले लिया, जब एक डॉक्टर ने अपने ही चचेरे भाई को गोली मार दी।

 

इस घटना में घायल हेमंत कुमार (32) को गंभीर हालत में रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में मुख्य आरोपी डॉक्टर शैलेश कुमार साहू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विशेष टीम का गठन एसडीपीओ सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया, जिसने घायल की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की।

 

कौन है आरोपी डॉक्टर?

डॉ. शैलेश कुमार साहू (43) लोहरदगा के कोर्ट रोड का निवासी है और वहीं अपना निजी नर्सिंग होम संचालित करता है। उसके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपी हैं:आनंद कुमार साहू (41), निवासी भंडरा, लोहरदगासूरज कुमार साहू (23), जो बरंदा गांव स्थित डॉक्टर के मकान में किरायेदार है।तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

 

हथियारों का जखीरा बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से

• एक छह चेंबर वाली रिवॉल्वर

• 23 जिंदा कारतूस और 4 खाली खोखे

• एक पैशन प्रो बाइक

• चार मोबाइल फोन

बरामद किए हैं।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

एसपी हरीश बिन जमा ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।

Related Articles