नौकरी लगते ही बेवफा हुई बीबी: पति ने पत्नी को प्रेमी साथ आपत्तिजनक हाल में पकड़ा तो हुआ बवाल, पति बोला, मां के गहने बेचकर पत्नी को दिलायी नौकरी…अब…

Wife became unfaithful as soon as she got a job: When the husband caught his wife in an objectionable situation with her lover, there was a ruckus, the husband said, he got the wife a job by selling his mother's jewelry...now...

Police News : नौकरी मिलते ही एक और बीबी बेवफा हो गयी। पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा, तो बीबी ने बखेड़ा कर दिया। अब पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। मामला बिहार के वैशाली का है। जानकारी के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पति के पहुंचते ही प्रेमी बेड के नीचे छिप गया, तो वहीं पत्नी अपने पति से भिड़ गयी।

 

पीड़ित पति पंकज कुमार साह ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी पत्नी पूजा कुमारी (24 वर्ष) की पढ़ाई और नौकरी के लिए अपनी मां के गहने तक बेच दिए, लेकिन नौकरी लगते ही पत्नी ने बेवफाई की राह पकड़ ली। मामला तब बिगड़ा जब पंकज ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथ पकड़ लिया।

 

पंकज के अनुसार, उसने पूजा को अग्निशमन विभाग में नौकरी दिलाने के लिए करीब 3 लाख रुपए खर्च किए, जिनमें से डेढ़ लाख रुपए की रकम उसकी मां सुनैना देवी के गहनों को बेचकर जुटाई गई। नौकरी लगने के बाद पूजा का व्यवहार पूरी तरह बदल गया।

 

नौकरी के साथ शुरू हुआ प्रेम प्रसंग

पूजा कुमारी की नौकरी 7 मई 2023 को सुपौल के त्रिवेणीगंज अग्निशमन विभाग में लगी। ट्रेनिंग के दौरान वह साथी फायरमैन राहुल राय (निवासी आरा, वर्तमान में सहरसा में पदस्थ) के संपर्क में आई। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए, जिसका सबूत पंकज के पास मौजूद एक 8 महीने पुराना आपत्तिजनक वीडियो भी है।

 

पति का दावा: विरोध करने पर पत्नी ने घर से निकाला, धमकी दी

पंकज ने बताया कि जब उसने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो वह बदतमीजी पर उतर आई और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। इतना ही नहीं, चार साल की बेटी सहित उन्हें सरकारी क्वार्टर से बाहर निकाल दिया गया।

पंकज ने यह भी बताया कि पत्नी पूजा शादी के बाद से केवल चार दिन के लिए मायके आई है, और दो साल से लगातार उससे और बेटी से दूरी बनाए रखी है। अब उसने तलाक देने की बात कही है और बातचीत की हर कोशिश को नकार रही है।

 

पुलिस में शिकायत दर्ज, जांच शुरू

पंकज ने चांदपुरा ओपी थाने में पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रेमी के खिलाफ भी सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Related Articles